Monday, 19 September 2016

अक्टूबर के आखिर तक पूरी हो जाएगी पुलिस भर्ती

इंटरव्यू के बाद रिकॉर्ड समय में परिणाम घोषित कर चुका हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पुलिस भर्ती में भी रिकॉर्ड बनाने की मुहिम में जुट रहा है। कोशिश है कि सात हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया अक्टूबर तक पूरी कर ली जाए। इसके लिए इसी माह के अंत तक लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। 

आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती ने कहा कि रिजल्ट घोषित होते ही इंटरव्यू शुरू होगी। उन्होंने कहा कि अधिकतर विषयों के पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के नतीजे 31 अक्टूबर से पहले घोषित कर दिए जाएंगे। सोमवार से बड़े स्तर पर अलग-अलग पदों के लिए इंटरव्यू शुरू होंगे।

Source:- दैनिक भास्कर

No comments:

Post a Comment